Australia will be desperately hoping to play a full game under clear skies when they face arch-rivals England in their must-win Champions Trophy clash . England are already through to the semifinals, all the pressure will be on Australia to perform after washouts against New Zealand and Bangladesh hurt their chances of making the last four. '
आज चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होना है. इस चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की किस्मत अच्छी नहीं रही है. उसने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही बारिश के कारण रद्द हो गए. अब ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपना तीसरा मैच जीतना होगा जिसमें उसकी टक्कर इंग्लैंड की मजबूत टीम से होने वाली है. इंग्लैंड ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं और पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है.